शहीद रितेश पाल के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया

शहीद रितेश पाल के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया

प्रतापगढ 


01.08.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




शहीद रितेश पाल के परिवार को 50 लाख रूपये़ की सहायता राशि का चेक प्रदान किया



 सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजकुमार पाल, विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने आज ग्राम पूरे भैया पहुॅचकर शहीद रितेश पाल के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा पूर्व विधायक वृजेश मिश्र सौरभ, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, कैबिनेट मंत्री महेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व लोगों ने शहीद रितेश पाल के शव पर पुष्प चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के घोषणा के क्रम में सांसद एवं विधायक ने शहीद रितेश पाल की पत्नी को 35 लाख रूपये, शहीद की माता को 15 लाख रूपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद रितेश पाल के नाम पर रखा जायेगा। हजारों की भीड़ के बीच शहीद रितेश पाल का अंतिम संस्कार हुआ। शहीद के सम्मान में सेना तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। शहीद के घर पूरे भैया स्थित बागम में राजकीय सम्मान के साथ पिता मूलचन्द्र ने शहीद को मुखाग्नि दी। हजारों की भीड़ ने भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा रितेश तेरा नाम रहेगा के नारे लगाये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *