ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, रिश्तेदार गंभीर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 April, 2021 18:11
- 636

प्रतापगढ
03.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, रिश्तेदार गंभीर
रिश्तेदार संग बाइक से जा रहे युवक की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। प्रतापगढ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के संसारीपुर, शुकुलपुर निवासी राम आसरे का पुत्र महेश उर्फ ननकू विश्वकर्मा (18वर्ष) शनिवार को दोपहर में अपने रिश्तेदार शिवा विश्वकर्मा (20वर्ष ) पुत्र लल्लन निवासी अवतारपुर, बाघराय के साथ बाइक से डेरवा बाजार जा रहा था। परियावां के सामने नहर पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए। भागने के चक्कर में ट्रक ड्राइवर महेश को कुचलता हुआ निकल गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस ने राजापुर बाजार के पास ट्रक और ड्राइवर को पकड़ लिया। उप निरीक्षक श्याम सुंदर लाल श्रीवास्तव ने शिवा को सीएचसी भेजा। महेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।चालक के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने के उपरांत जेल भेज दिया गया।
Comments