13 घंटे बंद रहेगा नीमा -गोपाल पुर रेलवे फाटक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 September, 2020 12:42
- 655

प्रतापगढ़
02. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
13 घंटे बंद रहेगा नीमा-गोपालपुर रेलवे फाटक
----------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थानाक्षेत्र के नीमा-गोपालपुर स्थित रेलवे फाटक अनुरक्षण कार्य के चलते 02 सितंबर को शाम 06 बजे से 13 घंटे तक बंद रहेगा। इसके चलते पट्टी-ढकवा रोड से गुजरने वाले लोगों को अन्य रास्ते से जाना पड़ेगा। उत्तर रेलवे लंभुआ के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ) ने इस बाबत डीएम व एसपी को पत्र भेजकर पुलिस व्यवस्था की मांग की है। नीमा गोपालपुर रेलवे फाटक गेट नं.36/सी जौनपुर जनपद के हरपालगंज और सुल्तानपुर के कोइरीपुर रेलवे स्टेशनों के बीच ढकवा-पट्टी रोड पर स्थित है। इस रेलवे क्रॉसिंग से राजधानी जैसी अति महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन होता है। यहां समपार का स्लीपर व ट्रैक पैरामीटर खराब होने के कारण ट्रेन आवागमन के लिए काशन लगा है। इसे सुरक्षा की दृष्टि से ठीक करना अति आवश्यक है। इससे दो सितंबर को शाम छह बजे से सुबह सात बजे तक मरम्मत कार्य के चलते नीमा गोपालपुर रेलवे फाटक पूर्ण रूप से बंद रहेगा। ऐसे में यहां से निकलने वाले चौपहिया, दुपहिया वाहनों को पट्टी-चांदा व दूसरे रास्तों से होकर जाना पड़ेगा। इसके साथ ही लाइनों पर मरम्मत कार्य के कारण फाटक बंद होने से रोजाना आवागमन करने वाले लोगों को भी 13 घंटे तक काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। तीन सितंबर को सुबह सात बजे बजे के बाद ही फाटक पर वाहनों का संचालन पूर्ण रूप से सुचारू हो पाएगा। फाटक पर सड़क यातायात बंद रखने के लिए उत्तर रेलवे लंभुआ के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ) ने प्रतापगढ़ के डीएम व एसपी के साथ ही थाना प्रभारी आरपीएफ सुल्तानपुर, एसडीएम पट्टी, सीओ पट्टी व थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा को पत्र भेजकर पुलिस व्यवस्था की मांग की है।
Comments