दिव्यांग व 80 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं को 16 फरवरी से 22 फरवरी तक घर पर जाकर फार्म 12डी के माध्यम से कराया जाएगा मतदान --रिटर्निंग ऑफिसर
प्रतापगढ
14.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दिव्यांग व 80 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं को 16 फरवरी से 22 फरवरी तक घर पर जाकर फार्म- 12डी के माध्यम से कराया जायेगा मतदान-रिटर्निंग आफिसर
रिटर्निंग आफिसर 248-प्रतापगढ़ सौम्य मिश्रा ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में मतदेय स्थलों पर नियुक्त मतदान कार्मिकों को डाक मतपत्र के माध्यम से मत दिये जाने की सुविधा प्रदान की गयी है। द्वितीय चरण के प्रशिक्षण हेतु आये मतदान कर्मियों द्वारा 248-प्रतापगढ़ के प्रशिक्षण स्थल पर बनाये गय फैसिलिटेशन सेन्टर संत एन्थोनी इण्टर कालेज प्रतापगढ़ में दिनांक 15 फरवरी से 22 फरवरी तक पूर्वान्ह 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रत्येक दिवस में दोनो पालियों में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया जायेगा।
उन्होने यह भी बताया है कि दिनांक 16 फरवरी से 22 फरवरी तक दिव्यांग व 80 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं को फार्म 12डी के माध्यम से घर पर जाकर मतदान कराया जायेगा। उन्होने समस्त प्रत्याशियों को सूचित किया है कि निर्धारित तिथि, स्थल, समय पर उपस्थित होकर मतदान की शुचिता, निष्पक्षता के साक्षी बनें।

Comments