ज्वाला देवी पीजी कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 February, 2022 20:47
- 636

प्रतापगढ
26.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ज्वाला देवी पीजी कालेज के छात्र,छात्राओं ने रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक
प्रतापगढ जनपद के मानिकपुर में स्थित ज्वाला देवी पी0 जी0 कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने विधान सभा के चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया तथा वोट डालने के लिए लोगों को प्रेरित किया। छात्र, छात्राओं ने स्लोगन लिखी तख्तियां, बैनर व पोस्टर लेकर बरबस लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर ले रहे थे। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा0 पवन कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डा0 अशोक यादव , चीफ प्राक्टर विजय यादव, मनीष तिवारी,अजय द्विवेदी,सुश्री रूही फरहा,श्रृंखला श्रेष्ठ यादव, सुश्री दीक्षा,मनोज मौर्य,पवन यादव,नितीश यादव,राम जतन पाण्डेय,लवलेश मिश्र,गौरव त्रिपाठी,प्रिया सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।महाविद्यालय के वरिष्ठ हिन्दी प्रवक्ता बद्री विशाल तिवारी द्वारा रैली को झण्डा दिखा कर रवाना किया गया।मतदाता जागरूकता रैली क्षेत्र के नगर व ग्रामीणों ग्रामीणांचलों भ्रमण कर क्षेत्र में दिनांक 27 फरवरी को सम्पन्न होने वाले विधान सभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की लोगों से अपील की गई।
Comments