रेस्टोरेंट कर्मी की सड़क हादसे में मौत

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
21/02/2023
संवाददाता-अनिल कुमार
रेस्टोरेंट कर्मी की सड़क हादसे में मौत
सूचना पाकर रोते विलखते हुए घटना स्थल पर पहुचे परिजन
कौशाम्बी। मंझनपुर थाना क्षेत्र के जायका रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक युवक की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक सैनी कोतवाली क्षेत्र का निवासी बताया जाता है घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर रोते बिलखते परिजन पहुंचे हैं
जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर धामावा निवासी सुरेंद्र नाथ तिवारी पुत्र शिव प्रसाद तिवारी मंझनपुर के जायका रेस्टोरेंट में काम करता था। सोमवार की रात लगभग 1:00 बजे रेस्टोरेंट से वह अपने घर जा रहा था जैसे ही सुरेंद्र मलाक सद्दी नहर पुलिया के पास पहुंचा तो लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए एक अज्ञात तेज वाहन ने उसे जोर दार टक्कर मार दिया ।
हादसे में रेस्टोरेंट में काम करने वाला सुरेंद्र सड़क पर गिर पड़ा और तड़पने लगा । देखते-देखते कुछ देर में उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। आस पास के लोगों ने सूचना परिजनों को दी सूचना पाकर परिजन रोते विलखते हुए घटना स्थल पर पहुचे और सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर मंझनपुर पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जाच पडताल में जुट गयी है।
Comments