राजर्षि टंडन इण्टर कालेज में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 January, 2021 17:12
- 439

प्रतापगढ 26.01.2021 रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी राजर्षि टंडन इण्टर कालेज में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
प्रतापगढ़ जनपद के राजर्षि टंडन इंटर कॉलेज रामनगर (अठगवां) में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया । इस मौके पर विद्यालय की पूर्व अध्यक्ष व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. राजेश्वर सहाय त्रिपाठी जी की पत्नी स्व. कौशल्या देवी त्रिपाठी जी की मूर्ति का अनावरण सदर विधायक राजकुमार पाल ने बतौर मुख्य अतिथि किया । समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार दयाशंकर शुक्ल हेम व संचालन रवींद्र अजनबी ने किया । आयोजक व विद्यालय के प्रबंधक अनिल प्रताप त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।विद्यालय की छात्राओं ने इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित लोगों द्वारा खूब सराहा गया । कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ साहित्यकार गजेन्द्र सिंह विकट, मीरा त्रिपाठी, चंद्रकांत त्रिपाठी, प्रीति पाण्डेय, सचिन मिश्र ने अपनी अपनी रचनाओं के माध्यम से वीर शहीदों को नमन किया । कार्यक्रम को ओम प्रकाश त्रिपाठी, विजय प्रताप त्रिपाठी, डॉ. अनूप पाण्डेय, अरुण प्रताप त्रिपाठी, शशिभाल त्रिपाठी, श्याम शंकर द्विवेदी आदि ने सम्बोधित किया । इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार संतोष भगवन, अखिल नारायण सिंह, संतोष पाण्डेय, अनिल पाण्डेय विद्यार्थी, पूर्व प्रधानाचार्य अवध बिहारी शुक्ल, डॉ. रामानुज उपाध्याय, राम संवारे तिवारी, लक्ष्मीकांत मिश्र, शिवाजीत सिंह, शिव प्रताप सिंह मुन्ना के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे । अंत में कार्यक्रम के संयोजक व विद्यालय के प्रधानाचार्य देवराज सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
Comments