गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में भव्य परेड और सस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में भव्य परेड और सस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में भव्य परेड और सस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


देश की 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गौतमबुध नगर की पुलिस लाइन में शानदार तरीके से गणतंत्र दिवस का समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यूपी के कैबिनेट मंत्री गन्ना विकास व चीनी मिल सुरेश राणा ने ध्वजारोहण किया।

समारोह में जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह और दादरी के विधायक तेजपाल नागर उपस्थित थे । पुलिस बल द्वारा इस अवसर पर हवाई फायरिंग कर तिरंगे को सलामी दी गई। सलामी से यूपी के कैबिनेट मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया विभिन्न स्कूलों से आए छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।  

गौतम बुद्ध नगर के  सूरजपुर पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शानदार ढंग से परेड कर रहे ये जिले के पुलिसकर्मी है। जिसमे सबसे आगे चल रहे यातायात विभाग के पुलिसकर्मी है। परेड से पहले यूपी के कैबिनेट मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया। पुलिस बल द्वारा इस अवसर पर हवाई फायरिंग कर तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर विविध प्रदर्शिनी के दौरान डॉग डॉग स्कॉट कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर द्वारा अपराधी का पहचानने का डेमोस्टेशन दिखाया गया। इस अवसर सराहनीय और मानवीय कार्य करने वाले अधिकारियो और कर्मचारियों एवं संस्थाओं को पुरूस्कृत किया गया। और कमिश्नर ने कमिश्नरेट प्रणाली की साल भर की उप्लब्धियों का जिक्र किया। 

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र राणा ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट बनने के एक साल होने हो चुके है हमारे अधिकारियों और जवानो ने बेहतरीन तरीके से काम किया है, कोरोना काल में जब हजारो लोगो इस जनपद से होकर गुजर रहे उस समय पुलिस शानदार व्यवस्था की गई थी। महिलायों के सुरक्षा के लिए जो कदम उठाए गए और वे 3 बजे रात में भी कार स्कूटी में सवार हो कर घूम सकती है।

ये बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था देने का काम यहाँ की पुलिस ने किया है। मैं उन पुलिस अधिकारियों का अभिनंदन करना चाहता हूं जिन्होंने अपराध को रोकने के लिए संगठित अपराध को समाप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश के तमाम हमारे एक बेजोड़ और बेहतरीन काम किया है यह जो कमिश्नर प्रणाली आधुनिक पुलिसिंग प्रणाली से और बेहतर तरीके से अपराध पर काबू पाया जा रहा है। 

समारोह के दौरान जनपद मे तैनात पुलिस अधिकारीऔर कर्मचारियो द्वारा किये गये सराहनीय सेवाओ के लिये डीजी कमण्डेशन डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।  स्कूलो के छात्रो द्वारा रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। 15 वर्ष से ऊपर उम्रके  पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओत-पोत रंगा-रंग कार्यक्रम वन्देमातरम, सन्देशे आते हैं, तेरी मिट्टी आदि प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *