दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह


दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट की दोनों शाखाओं, ३,जॉपलिंग रोड तथा रुचि खंड-1, शारदा नगर में ऑनलाइन देश का ७२वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाइस राष्ट्रीय समारोह का उदघाटन  कॉलेजिएट के संयुक्त निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ० जावेद आलम खान के द्वारा किये गये ध्वजारोहण  एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने घरों में सुरक्षित रह कर देशभक्ति से परिपूर्ण सुंदर नृत्य और संगीत के माध्यम से देश के प्रति अपने प्रेम, सम्मान और देशभक्ति को प्रस्तुत किया,जिस की दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भूरी भूरी प्रशंसा की

विद्यालय के छात्रों द्वारा गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर  अपने भाषण के द्वारा देश के स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद किया तथा देश के गणतंत्र के सम्मान की रक्षा कीशपथ ग्रहण कीइस अवसर पर अंतर सदन अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गयाकनिष्ठ वर्ग का विषय था ;-

"Google is a useful tool for students search" तथा वरिष्ठ वर्ग का विषय था,---

"Social media has made people less sociable "छात्रों ने दिए गए विषय के पक्ष वह विपक्ष में सुदृढ़ र्क प्रतुस्त किए। सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति एवं तर्क इतने सशक्त थे कि निर्णायकगण को भी थोड़ा चिंतन करना पड़ा


अंत में संयुक्त निदेशक महोदय ने अपने लघु भाषण द्वारा देश के स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण किया तथा देश के गणतंत्र का सम्मान करने की प्रेरणा दी क्योंकि आज का विद्यार्थी ही कल का नागरिक है। इस प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना की तथा बधाई दी

इस प्रतियोगिता में शारदा नगर शाखा के वरिष्ठ वर्ग में दानिया सलीम ने और कनिष्ठ वर्ग में असमी बाजपेई ने बाजी मारी।  वही जोपलिंग रोड की शाखा में वरिष्ठ वर्ग के अंतर्गत रूमैसा ने और कनिष्ठ वर्ग में इसरा शहादत ने बाजी मारी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *