यू पी सरकार ने सड़क के बीच में बने धार्मिक स्थलों को हटाने के आदेश का पालन शुरू किया : सड़क के बीच बने मज़ार को हटाया गया

यू पी सरकार ने सड़क के बीच में बने धार्मिक स्थलों को हटाने के आदेश का पालन शुरू किया : सड़क के बीच बने मज़ार को हटाया गया

ppn news

बाराबंकी। 

यू पी सरकार ने सड़क के बीच में बने धार्मिक स्थलों को हटाने के आदेश का पालन शुरू किया : सड़क के बीच बने मज़ार को हटाया गया


अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सड़क के बीच और किनारे बने धार्मिक स्थलों को हटाने का आदेश दिया था जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सड़क के आसपास मौजूद सभी धार्मिक स्थलों को हटाने के आदेश का पालन शुरू हो गया है. बाराबंकी जिले में ये पहली कार्रवाई हुई है. 

बाराबंकी में तहसील फतेहपुर में सड़क के बीच बनी पकरिया के पेड़ वाली मजार को आधी रात हटा दिया गया है.  बाराबंकी के फतेहपुर में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इस मजार को आधी रात में हटाया गया और ईदगाह मैदान में मजार को शिफ्ट किया गया है. हालांकि, अभी मजार का ढांचा सिर्फ ईद के मैदान में रख दिया गया उसको पूरी तरह से दफनाया नहीं गया है.   


इस मजार को हटाने से पहले तहसील प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों से बात की और उनकी रजामंदी के बाद इस मजार को सड़क के बीच से हटाया गया है. मौके पर तहसील फतेहपुर के एसडीएम, सीओ और भारी पुलिस बल मौजूद थे.  हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने मजार हटाने पर एतराज भी जताया.

स्थानीय निवासी मोहम्मद फारूक और मास्टर माही नूर ने मजार हटाने पर कहा कि ये एक शहीद की मजार है. कभी कोई दिक्कत नहीं हुई है. यहाँ जाम बहुत लगता है लेकिन इस जाम का कारन सड़क पर मज़ार का होना नहीं है बल्कि जाम  इसलिए लगता है कि लोग अपनी दुकानों और मकानों का छज्जा बनवाये हुए हैं. अक्सर ट्रक और बस इन दुकानों और मकानों के छज्जों से लड़ जाते हैं.



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *