प्रेक्षकगण की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों का किया गया द्वितीय रेडमाइजेसन
प्रतापगढ
12.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रेक्षक गण की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए आज एनआईसी के सभागार में चुनाव में लगे मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन मा० प्रेक्षक गणों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक व 248- प्रतापगढ़ विधानसभा श्री रमन एस0ए0, 247 विश्वनाथगंज के प्रेक्षक विधानसभा श्री एस0 सरवनन,244 रामपुर खास विधानसभा के प्रेक्षक श्री के0 राजेश ,245 बाबागंज विधानसभा के प्रेक्षक श्रीकांत शास्त्री,249 पट्टी विधानसभा के प्रेक्षक श्री रूगवेद मिलिन्द ठाकुर, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया,एवं समस्त रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में बटन दबाकर मतदान कर्मीको का विधानसभा वार द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया ।

Comments