नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने चलाई रेडलाइट ‘ईंजन बंद’ करने का अभियान

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने चलाई रेडलाइट ‘ईंजन बंद’ करने का अभियान

PPN NEWS

नोएडा

रिपोर्ट, विक्रम पांडेय

पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने चलाई रेडलाइट ‘ईंजन बंद’ करने का अभियान


नुक्कड़ नाटक और वाहन चालको को गुलाब के फूल देकर किया गया प्रेरित 

    


नोएडा : वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने और लोगों को जागरूक करने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस और एचडीएफसी बैंक ने नोएडा के सेक्टर 16 स्थित रजनीगंधा चौराहे पर ‘इंजन बंद’ की मुहिम चलाई और एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों से लाल बत्ती के समय अपने वाहनों इंजन को बंद करने के लिए अपील की गई 


नोएडा के सेक्टर 16 स्थित रजनीगंधा चौराहे पर आयोजित एक अभियान नोएडा ट्रैफिक पुलिस और एचडीएफसी बैंक ने वाहन चालको को गुलाब के फूल देकर उनसे अपील की कि जब तक रेड लाइट ऑन हैं वह अपने वाहनों के इंजन को बंद कर दें. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि यदि वे रेड लाइट के समय अपने वाहनों के इंजन को बंद करेंगे तो वहां शहर में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम कर  शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में अपना योगदान देंगे. इससे हवा की गुणवत्ता तो सुधरेगी और सालाना ईंधन खर्च होने वाले करोड़ रुपए की बचत भी होगी.


इस अवसर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें दिखाया गया था कि अगर हमने समय रहते यदि प्रदूषण पर लगाम नही लगाया तो हमे अपने साथ आक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना पडेगा. एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड अमन ने बताया यह नुक्कड़ नाटक उनके अभियान का हिस्सा है जो उन छोटे कदमों को उजागर करता है जिन्हें हम सतत प्रगति की दिशा में उठा सकते हैं।


अभियान दिखाता है कि अगर हम आज चीजों को बदल दें तो भविष्य कैसे बेहतर हो सकता है। ऐ अवसर पर बैंक की कल्सटर हेड अंजू सूद, ज़ोनल हेड रिचा मिश्रा, सोनिया और संजय ठाकुर. ट्रैफिक विभाग के टीआई रामकुमार, एटीआई राकेश,सुरेश कुमार राठी, प्रदीप कुमार भी मौजूद थे.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *