ग्राम पंचायत डभियार में नये मतदाताओ को नहीं दी गई गणना प्रपत्र की रिसीविग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 November, 2020 16:49
- 598

प्रतापगढ
19.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्राम पंचायत डभियार में नये मतदाताओं को नहीं दी गयी, गणना प्रपत्र की रिसीविंग
प्रतापगढ जनपद के सांगीपुर विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत डभियार में मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम सम्पन्न हो जाने के बाद भी नये मतदाताओं को गणना प्रपत्र की रिसीविंग नही दी गयी है, जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि डभियार ग्राम पंचायत की मतदाता सूची से सन 2015 में,दर्जनों लोगों का नाम गायब कर दिया गया था। जिसके कारण लोग मतदान करने से वंचित रह गये थे। डभियार के अखिलेश मिश्र ने चुनाव निर्वाचन आयोग समेत उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर फर्जी व बाहरी लोगों का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने व सभी लोगों का नाम सूची में बढाये जाने की मांग की है। इधर मतदाता सूची में नाम बढवाने के लिए लोगों ने बीएलओ को आधार कार्ड की छाया प्रति दे दी लेकिन नये मतदाताओं को गणना प्रपत्र की रिसीविंग नही दी गयी है। ग्रामीणों का कहना है कि मतदाता सूची में बीते दस साल से गड़बड़ी की जा रही है और प्रशासन मौन है। इस बार पुनरीक्षण कार्यक्रम में नाम बढ़वाने वाले व्यक्ति को तुरंत गणना प्रपत्र की रिसीविंग देने का प्रावधान है लेकिन डभियार के एक भी व्यक्ति को अभी तक रिसीविंग नही दी गई है। ग्रामीणों ने जिलानिर्वाचन अधिकारी और उपजिलाधिकारी लालगंज से गणना प्रपत्र की रिसीविंग दिलाये जाने की मांग की है।
Comments