राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु एसडीएम पट्टी डीपी सिंह ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
प्रतापगढ
09.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु एसडीएम पट्टी डी पी सिंह ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
प्रतापगढ के जनपद न्यायाधीश माननीय संजय शंकर पाण्डेय जी के आदेश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नीरज कुमार त्रिपाठी जी सिविल जज सीनियर डिवीजन सिविल कोर्ट प्रतापगढ़ के कुशल निर्देशन में पट्टी तहसील से राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु उप जिलाधिकारी पट्टी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वैन के माध्यम से पट्टी तहसील क्षेत्र में लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने मुकदमों के निस्तारण हेतु जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर तहसीलदार पट्टी श्री मनोज कुमार राय जी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी राम प्रकाश पाण्डेय, पैनल अधिवक्ता बिंदेश्वरी प्रसाद पाठक, मनोज मिश्रा ,विनोद सिंह ,छेदी राम, मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Comments