जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रतापगढ 


01.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।




जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आज कैम्प कार्यालय परिसर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल एवं सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं जनमानस को जागरूक करने के क्रम संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली में विभिन्न विभागों के फागिंग मशीन, स्प्रे पम्प, सेनेटाइजेशन वाहन के प्रदर्शन के साथ निकाली गयी। यह अभियान आज से प्रारम्भ होकर दिनांक 31 मार्च 2021 तक जनपद चलेगा। इसके अतिरिक्त दिनांक 10 मार्च से 24 मार्च 2021 तक जनपद में दस्तक अभियान का आयोजन प्रस्तावित है। इस दौरान जिलाधिकारी ने संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय के सम्बन्ध में बताया कि मच्छरों से बचे इसके लिये दरवाजे व खिड़कियों पर जाली लगवाये, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छररोधी उपाय अपनाये, अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने दें, पानी की टंकी पूरी तरह ढक कर रखें, घर और कार्यस्थल के आस-पास पानी न जमा होने दें, कूलर, गमलें आदि को साप्ताहिक खाली कर सुखायें। उन्होने संक्रामक रोगों से बचने हेतु अन्य उपायो के सम्बन्ध में बताया कि नालियों में जलभराव रोकें उनकी नियमित सफाई करें, जानवर बाड़े घर से दूर रखें, जंगली झाड़ियों को नियमित साफ करें, चूहों/छछूंदरों से बचे, खाने से पहले साबुन से हाथ धोयें, खुले में शौच न करें तथा नियमित शौचालय का प्रयोग करें, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें तथा बच्चो को जेई के दोनो टीके लगवायें। उन्होने यह भी बताया कि बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाये, सामान्य पानी की पट्टी सिर, हाथ-पांव एवं पेट पर रखें, बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन न करें तथा झोला छाप चिकित्सकों से बचें, पानी एवं अन्य तरल पदार्थो जैसे नारियल पानी, ताजे फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करें। इस अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग, ग्राम विकास विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग आदि समस्त विभाग एक साथ मिलकर संचारी रोग से बचाव हेतु कार्य करेगें। उन्होने कहा कि 31 मार्च तक चलने वाले अभियान में घर-घर जाकर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा साफ-सफाई, जल भराव रोकने, मच्छरें से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जायेगा।

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत विशेष रूप से क्षय रोगियों का चिन्हीकरण, पोषण मिशन के अन्तर्गत अति कुपोषित एवं मध्यम कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एवं लक्ष्यगत बच्चों को आयरन तथा एलबेंडाजोल की खुराक भी दी जानी है। यह वाहन रैली जिलाधिकारी कार्यालय से पीडब्ल्यूडी तिराहा, ट्रेजरी चौराहा, भंगवा चुंगी चौराहा, घंटाघर चौराहा, सदर तिराहा, राजापाल टंकी चौराहा, पुलिस लाइन तिराहा होते हुये अम्बेडकर चौराहा पहुॅचकर रैली समाप्त की गई। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विजय प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *