नवगठित गरुड़ वाहिनी दस्ते को पुलिस अधीक्षक ने झण्डी दिखाकर किया रवाना
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 January, 2021 16:44
- 907

प्रतापगढ
15.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नवगठित गरुड़ वाहिनी दस्ते को पुलिस अधीक्षक ने झण्डी दिखाकर किया रवाना
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ शिवहरी मीना के द्वारा झण्डी दिखाकर गरूण वाहिनी दस्ते को रवाना किया गया।आमजनमानस/व्यापारियों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गरूड़ वाहिनी दस्ते का गठन किया गया है। गरूण वाहिनी दस्ते में 03-05 मोटर साइकिलों पर उ0नि0 व आरक्षीगण चुश्ती-फुर्ती से एके-47/इंसास/पिस्टल जैसे असलहों व टार्च, वायरलेश सेट आदि उपकरणों के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों, बैंको, टाईनी शाखाओं, भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा महिलाओं के गुजरने वाले रास्तों एवं बालिकाओं के स्कूलों के पास आकस्मिक रूप से पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की तलाशी लेगा व आपराधिक एवं असमाजिक तत्वों पर वज्र की तरह टूट पड़ने के उत्साह से लबरेज होकर उन्हें तुरंत गिरफ्तार करेगा व उन्हें नियमानुसार जेल भेजा जाएगा।
गरूण वाहिनी दस्ता पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देश में संबंधित थानाक्षेत्र के किसी भी विशेष बिंदु पर तत्परता से पहुंच कर कठोरता से कार्यवाही करेगा व विशेष आवश्यकता पड़ने पर एक से अधिक थानों के गरूण वाहिनी दस्ते को एक साथ लगाकर किसी भी स्थिति पर नियंत्रण करने में पुलिस सक्षम रहेगी।
गरूण वाहिनी दस्ता 03 शिफ्टों में 07.00-10.00 बजे, दोपर 14.00-17.00 बजे व रात्रि में 20.00-23.00 बजे तक प्रतिदिन क्रियाशील रहेगा व इसके अलावा स्थानीय थाने के थाना प्रभारी/चौकी इंचार्ज/हल्का प्रभारी अपनी टीम के साथ 10.00-14.00 बजे, शाम को 17.00-20.00 बजे तक क्रियाशील रहेंगे व रात्रि 23.00-07.00 बजे तक सभी थानो के नाइट ऑफिसर, चीता मोबाइल व पीआरवी वाहन मुताबिक रूटचार्ट क्रियाशील रहकर सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, बैंक आदि वित्तीय संस्थानों पर विशेष निगरानी रखेंगे।
जनपद में पूर्व से ही 54 चार पहिया पीआरवी व 20 दो पहिया पीआरवी क्रियाशील हैं व प्रत्येक इवेंट को तत्परता से अटेंड कर रही हैं व प्रत्येक थानों से एण्टीरोमियों स्क्वाड भी नियमितरूप से भ्रमणशील रहकर महिलाओं से होने वाली झेड़खानी पर सतर्क दृष्टि रखे हुए है।
गरूण वाहिनी दस्ते के क्रियाशील होने के पश्चात जनपद प्रतापगढ़ में अपराध पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त होगी एवं साथ-ही-साथ जनता के प्रत्येक वर्ग, आमजनमानस एवं व्यापारियों में सुरक्षा की भावना में मजबूती आएगी।उक्त अवसर पर जनपद प्रतापगढ़ के सभी प्रतिष्ठित व्यापारी, व्यापार मण्डल के सदस्यगण एवं सम्मानित पत्रकारबंधु उपस्थित रहे।
Comments