सहालग में बढ़ी चहल पहल ,प्रतिष्ठानों पर दिखने लगी रौनक

सहालग में बढ़ी चहल पहल ,प्रतिष्ठानों पर दिखने लगी रौनक

प्रतापगढ 


22.04.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 




सहालग में बढ़ी चहल पहल, प्रतिष्ठानों पर दिखने लगी रौनक



प्रतापगढ़ जनपद में  सहालग की शुरूआत गुरूवार को  होने से बाजारों में चहल पहल बढ़ी दिख रही है । खास कर मिठाईयों तथा फलों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ सुबह से देर शाम तक जमी नजर आ रही है । वहीं तिलक तथा शादी की रस्म को लेकर भी लोग उत्साहित देखे जाने लगे है। बैंकों में दिन में केवल दो बजे तक कामकाज होने की गाइड लाइन से उपभोक्ताओं की भीड़ बढ़ी है। वहीं बैंकों में सरवर फेल होने से भी लोग गुरूवार को कड़ी धूप में घण्टों परेशान दिखे। इधर कोरोना महामारी को लेकर शादी तथा विवाह के लिए लोग तहसील व पुलिस थानों में भी पास बनवाये जाने के लिए हलाकांन दिखने लगे है। हालाकि सरकार की ओर से शादी विवाह के लिए अभी कोई प्रशासनिक पास निर्गत करने की गाइड लाइन नही जारी हुई है। इसके बावजूद लोग कोरोना महामारी को लेकर शादी की रस्म पूरा होने में आशकित देखे जा रहे है। खास कर जिन बारातों को गैर जिले अथवा गैर प्रांत जाना है वह कभी भी लाकडाउन लगने की अफवाहों से कुछ ज्यादा ही परेशान दिख रहे है। प्रशासन का कहना है कि कोविड गाइड लाइन के तहत आयोजनों में सोशल डिस्टेैसिंग व सेनिटाइजर एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य  है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *