अंतिम सांस तक रामपुर खास के लिए समर्पित रहूँगी--राज कुमारी रत्ना सिंह
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 November, 2020 19:42
- 546

प्रतापगढ
03.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अंतिम सांस तक रामपुर के लिए समर्पित रहूंगी - राज कुमारी रत्ना सिंह
प्रतापगढ जनपद के विधान सभा क्षेत्र राम पुर खास के रामपुर बावली में आयोजित धर्म सम्राट आदि गुरु शंकराचार्य सेवा ट्रस्ट के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी पूर्व सांसद राज कुमारी रत्ना सिंह । आदि गुरु शंकराचार्य सेवा ट्रस्ट के द्वितीय स्थापना दिवस पर आयोजित आध्यात्मिक एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने उपस्थित जन समुदाय को प्रणाम करते हुए समाज हित मे सदैव समर्पित रहते हुए जन कल्याण के लिए सदैव समर्पित रहने की बात कही । साथ ही उन्होने कार्यक्रम के आयोजक एंव संस्थान के संस्थापक कमलेश गिरि को कार्यक्रम को आयोजित कर सनातन धर्म से प्रति लोगों के आस्था को बरकरार रखने के लिए बधाई दिया । कार्यक्रम के दौरान उन्होने अपने उद् बोधन में कहा कि रामपुर मेरा घर है, अपने पैतृक घर पर कार्यक्रम में पहुँचकर अपने लोगों का स्वागत करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है ,क्षेत्र के सुख दुख में सदैव समर्पित रही हूं और रहूंगी, मैंने व मेरे परिवार ने पूरा जीवन रामपुर खास के लिए समर्पित कर दिया। साथ ही उन्होने कहा कि मेरी अन्तिम सांस रामपुर खास के लिए समर्पित है। इस दौरान बहुत से संत समाज एव क्षेत्रीय लोगों के साथ अशोक मिश्र जिलामन्त्री ,ओम प्रकाश त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष भाजपा, सुबेदार सिंह चौहान, सुरेश कुमार सिंह प्रधानाचार्य, रोहित सिंह मन्डल अध्यक्ष, गौरीशंकर मिश्र, रवि सिंह,सांसद प्रतिनिधि विनोद मिश्र, बृजेन्द्र पान्डेय सहित क्षेत्र के समस्त मन्डल अध्यक्ष एंव सम्मानित लोग मौजूद रहे ।
Comments