अन्त्योदय कार्डधारक को पता नहीं, खारिज हो गया उसका राशन राशन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 December, 2020 17:18
- 458

प्रतापगढ
18.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अन्त्योदय कार्डधारक को पता नहीं, खारिज हो गया उसका राशन।
प्रतापगढ जनपद के विकास क्षेत्र रामपुर संग्राम गढ के नौढिया (पूरे बलिराज) निवासी उर्मिला पत्नी मार्कण्डेय के नाम से अंत्योदय अन्न योजना का कार्ड बना हुआ है।जिस पर पिछले 6 महीने से फर्जी रूप से प्राक्सी की जा रही है।जबकि प्रार्थिनी पिछले 6 माह से स्वास्थ कारणों से मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में है,जब परिजन वहाँ राशन लेने जाते हैं तो कोटेदार कोटेदार द्वारा बताया जाता है कि आप का राशन खारिज हो गया है ,गहन जांच करने पर पता चला कि कार्ड संख्या217320415987 अन्त्योदय कार्ड को दुकानदार आशा देवी जो कि ग्राम प्रधान ज्योतिआशीष तिवारी की जेठानी हैं,ग्राम प्रधान की मिली भगत से प्रॉक्सी कर ले रहे है।पीड़िता उर्मिला ने शासन--प्रशासन को शिकायती पत्र देकर कोटेदार की मनमानी व लूट खशोट पर उचित एवं दंडात्मक कठोर कार्यवाही करने की मांग किया है।उर्मिला ने आरोप लगाया है कि जब आशा देवी से राशन खारिज होने के सम्बन्ध में पूछने पर उन्होंने कार्ड खारिज कराने की धमकी दी जाती है।
Comments