उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद हेतु अब तक 07 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद हेतु अब तक 07 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

प्रतापगढ 




21.03.2022





रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद हेतु अब तक 07 प्रत्याशियों ने किया नामांकन



प्रतापगढ।स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र प्रतापगढ़ में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद के निर्वाचन हेतु नामांकन स्थल विकास भवन के कक्ष सं0-02 में आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह निवासी अजीत नगर, निर्दलीय मधुरिमा निवासी ग्राम व पोस्ट जामों तहसील गौरीगंज जनपद-अमेठी, निर्दलीय कैलाश नाथ निवासी ग्राम काशीपुर मोहन पोस्ट परसीपुर कुण्डा, निर्दलीय राम दयाल वर्मा निवासी ग्राम चौखड़ पूरेअन्ती पोस्ट गड़वारा व निर्दलीय राजेन्द्र प्रसाद मौर्य निवासी ग्राम गम्भीरा पोस्ट कटरा गुलाब सिंह द्वारा नामांकन किया गया। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद हेतु अब तक कुल 07 प्रत्याशियों क्रमशः समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय बहादुर यादव, जनसत्ता दल के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह, निर्दलीय मधुरिमा, निर्दलीय कैलाश नाथ, निर्दलीय राम दयाल वर्मा व निर्दलीय राजेन्द्र प्रसाद मौर्य द्वारा नामांकन किया गया है। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक कंचन वर्मा, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/सहायक निर्वाचन अधिकारी मुकेश चन्द्र उपस्थित रहे। विधान परिषद के सदस्य पद हेतु नाम निर्देशनों की संवीक्षा 22 मार्च, नाम वापसी की अन्तिम तिथि 24 मार्च तथा मतदान दिनांक 09 अप्रैल को होगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *