राधा कृष्ण मंदिर में करोड़ों की मूर्तियां चोरी

Crime News Apradh Samachar
Prakash Prabhaw News,
रायबरेली
राधा कृष्ण मंदिर में करोड़ों की मूर्तियां चोरी
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गोकर्ण गंगा घाट पर स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर से चोरों ने सेंध लगाकर अष्टधातु की करोड़ों की मूर्तियां और बांसुरी चांदी की चोरी होने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है। वही ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा सुबह जब मंदिर की तरफ गए तो लोग देखा कि पीछे से मंदिर में सेंध लगाकर चोर अंदर घुसे और राधा कृष्ण की मूर्तियां चोरी और चांदी की बांसुरी चोरी हुई जिनकी कीमत करोड़ों की बताई जा रही है।
वही मंदिर के पुजारी के द्वारा स्थानीय थाने में तहरीर दी गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है, आसपास के लगे सीसीटीवी के आधार पर चोरों की शिनाख्त पुलिस द्वारा की जा रही है।
Comments