रिटायर्ड शिक्षक के बंद मकान से छह लाख की चोरी

crime news, apradh samachar
पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
रिटायर्ड शिक्षक के बंद मकान से छह लाख की चोरी
पीलीभीत। रिटायर्ड शिक्षक के बंद मकान के ताले तोड़कर चोर नकदी-जेवर समेत छह लाख का सामान समेट ले गए। पड़ोसियों से मिली सूचना पर पीड़ित को घटना का पता लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। पड़ोस के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने पर दो संदिग्ध उसमें दिखाई दिए। फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
शहर के मोहल्ला इनायतगंज निवासी रिटायर्ड शिक्षक शिव कुमार शर्मा शनिवार सुबह बेटे अमित और पुत्रवधू प्रीति शर्मा के साथ एक बीमार रिश्तेदार को देखने जनपद लखीमपुर खीरी के मैलानी गए थे। वह मकान में ताला लगाकर चाबी पड़ोसी अमित पाठक को दे गए थे।
रात में मेन गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए और दो कमरों की अलमारी का लॉक तोड़कर सामान खंगाल डाला। घर से चोर 30 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात समेत छह लाख का सामान समेट ले गए। रविवार सुबह पड़ोसी अमित ने मकान का दरवाजा खुला देखा तो उन्होंने कॉल कर सूचना शिव कुमार को दी। शिव कुमार ने मोहल्ला बाग गुलशेर खां के निवासी रिश्तेदार मयंक शर्मा को मौके पर भेजा।
मयंक ने पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी। तब यूपी 112 और सुनगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना किया। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉयड की भी सुरागरसी में मदद ली गई। पड़ोस में एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई तो उसमें दो संदिग्ध दिखाई दिए। वह रात में दो बार मकान के पास आए थे। उन्हीं के चोरी करने का अंदेशा पुलिस जता रही है।
रिटायर्ड शिक्षक भी परिवार समेत घर लौट आए। उन्होंने चोरी गए सामान की जानकारी दी। सुनगढ़ी कोतवाली इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीवीटीवी फुटेज से कुछ संदिग्धों के चेहरे प्रकाश में आए हैं। उन्हें लेकर छानबीन शुरू कर दी गई है।
Comments