रिटायर्ड सीओ के घर दिनदहाड़े हुई चोरी

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
लखनऊ
रिटायर्ड सीओ के घर दिनदहाड़े हुई चोरी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्राइम पर अंकुश लगाने की तमाम कोशिशों के बाद भी क्राइम पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के रजनीखंड में रविवार को रिटायर्ड सीओ बीएल गौतम के घर दिनदहाड़े बेखौफ चोरों ने घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।
चोर घर से लाखों के जेवर और नकदी समेत सामान ले कर रफू चक्कर हो गए। घटना के समय परिवार रिश्तेदार के घर गया था। फ़िलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
आपको बताते चले कि पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त सीओ बीएल गौतम मूल रूप से इटावा के रहने वाले हैं। वह यहां रजनीखंड में परिवार के साथ रहते हैं। रविवार दोपहर वह बेटे धीरेंद्र नाथ गौतम व परिवारीजनों के साथ एक रिश्तेदार के घर गए थे। इस बीच घर का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने उनके घर में वारदात को अंजाम दिया।
Comments