रत्नावली सभागार में बाल संरक्षण समिति टास्कफोर्स की बैठक हुई संपन्न

रत्नावली सभागार में  बाल संरक्षण समिति टास्कफोर्स की बैठक हुई संपन्न

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 


कौशाम्बी 30/04/2022


रिपोर्ट मुकेश कुमार 


रत्नावली सभागार में  बाल संरक्षण समिति टास्कफोर्स की बैठक हुई संपन्न


कौशाम्बी  जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति सहित बाल कल्याण समिति एवं बाल विवाह रोकथाम हेतु गठित जिला टास्कफोर्स तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना टास्कफोर्स की बैठक रत्नावली सभागार में संपन्न हुई।


बैठक में  जिला पंचायत द्वारा समस्त बाल संरक्षण हित धारकों को निर्देशित किया गया। कि जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तीकरण हेतु वार्षिक कार्ययोजना का समय से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अनुपालन आख्या प्रत्येक माह जिला प्रोबेशन कार्यालय को उपलब्ध करायें। जिला पंचायत ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) की समीक्षा के दौरान कहा कि जिला टॉस्कफोर्स द्वारा शीघ्र ही पात्र बच्चों का अनुमोदन कराते हुए लाभान्वित किया जाय।


बाल विवाह को रोके जाने पर विशेष बल देते हुए समस्त हित धारकों को अक्षय तृतीया के अवसर पर समस्त मंदिरों, शादी घरों एवं विवाह स्थलों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये।  जिससे जनपद में कोई भी बाल विवाह न होने पाये। जिला पंचायत ने सहमति व्यक्त करते हुये मई माह में आयोजित कराने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी,  जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता, उपमुख्य चिकित्साधिकारी, अध्यक्ष सदस्य बाल कल्याण समिति सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल, जिला पंचायत राज अधिकारी बाल गोविन्द सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *