राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम संपन्न

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम संपन्न

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज रिपोर्टर - धनंजय कुमार पांडे

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम संपन्न

सोरांव। प्रयागराज क्षेत्र के सब सेंटर बनकेसर एवं बिगहिया में अधीक्षक डॉ विजय पाठक व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश मौर्य के निर्देशन में आज सोमवार को  राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम किशोर किशोरियां उपस्थित होकर ना केवल स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली बल्कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निशुल्क तमाम दवाएं व सेनेटरी पैड भी प्राप्त किया। और कई गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी करते हुए उनसे बचाव के गुण भी सीखें ।

          इस दौरान कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए स्वास्थ्य परामर्शदाता ओम सिंह ने मौजूद किशोर व किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए यौन और प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार, मानसिक स्वास्थ्य में सुधार ,किशोर किशोरियों में शारीरिक चोट और हिंसा की रोकथाम, नशा वृत्ति की रोकथाम, गैर संचारी रोगों की रोकथाम, मानसिक बीमारी तथा मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के बारे में किशोरियों को जानकारी उपलब्ध कराया ।तथा एनीमिया की पहचान के बारे में बताते हुए उसकी रोकथाम के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

        इस दौरान आरकेएसके कोआर्डिनेटर अर्थ काउंसलर तथा तमाम आशाएं ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री ,क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तमाम ग्रामीण व किशोर किशोरियां  शुरू से समापन तक स्वास्थ्य जानकारियां ली।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *