राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी दी गई जानकारी

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी दी गई जानकारी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज

रिपोर्टर - धनंजय पांडे

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी दी गई जानकारी

         सोरांव/प्रयागराज। क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाफामऊ में आज गुरुवार को सरकारी निर्देशन में  चलाए गए तमाम स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन अधीक्षक डॉ विजय कुमार पाठक व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश मौर्य की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

       उक्त कार्यक्रम में मौजूद दर्जनों किशोर व किशोरियों ने विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में विधिवत जानकारी लींं और उनसे बचाव के गुण सीखे। इसके पूर्व विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की आयोजित की गई प्रतियोगिता जैसे पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जिन छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया उनके उत्साहवर्धन में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।

     इसके पूर्व मौजूद स्वास्थ्य परामर्शदाता ओम सिंह द्वारा छात्र एवं छात्राओं को शारीरिक मानसिक विकास के बारे में  विधिवत जानकारी देते हुए आगे अग्रसर होने की बात कही। मंच के माध्यम से ओम सिंह ने एनीमिया, आयरन की गोली खाने के नियम, कुष्ठ रोग, टीवी, अवसाद, शिक्षा तथा व्यक्तिगत स्वच्छता व कोविड-19 के बारे में विधिवत जानकारी दी और कहा कि अच्छे कार्य करने के लिए सबसे पहले हमारा स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए ।

         कार्यक्रम के दौरान तमाम छात्र, छात्राएं, एनम, आंगनबाड़ी व विद्यालय के अध्यापक गण मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *