राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पियर एजुकेटरो को किया गया सम्मानित।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पियर एजुकेटरो को किया गया सम्मानित।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज 

रिपोर्टर - धनंजय पांडे

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पियर एजुकेटरो को किया गया सम्मानित।

सोरांव/प्रयागराज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरांव में आज बुधवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित दर्जनों पियर एजुकेटरो को घड़ी, छाता एवं बैग देकर अधीक्षक डॉ विजय कुमार पाठक व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश मौर्य की संयुक्त अध्यक्षता में सम्मानित किया गया।

          इस दौरान मौजूद स्वास्थ्य परामर्शदाता ओम सिंह द्वारा सभी पियर एजुकेटर की काउंसलिंग की गई और यह भी जानकारी दी गई कि किशोर मित्रता क्लब की मासिक बैठक एवं किशोर स्वास्थ्य दिवस में बढ़-चढ़कर भाग लें। साथ ही व्यक्तियों में विभिन्न प्रकार की बीमारियां जैसे मानसिक रोग, अवसाद ,तनाव ,व्यक्तिगत स्वच्छता, साफ-सफाई, टीकाकरण समेत कोविड-19 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

       इस दौरान मौजूद जिले से आए आरकेएसके कोऑर्डिनेटर मनु राय तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार द्वारा सभी एजुकेटरो को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए लोगों में प्रचार प्रसार करने की अपील की। इस दौरान तमाम आशाएं, एनम व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *