राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम संपन्न

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम संपन्न

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज

रिपोर्ट - धनंजय पांडे

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम संपन्न 

सोरांव/प्रयागराज। तहसील क्षेत्र के कोडसर व पडिला गांव में आज बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अधीक्षक डॉ विजय पाठक व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश मौर्य ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान वहां मौजूद किशोर व किशोरियों को स्वास्थ्य परामर्शदाता ओम सिंह द्वारा काउंसलिंग कर विभिन्न प्रकार के बीमारियों के बारे में बताते हुए उनसे बचाव के तरीके बताएं।

       किशोर स्वास्थ्य दिवस में समस्त किशोर किशोरियों को आयरन की गोली अल्बेंडाजोल की गोली कैल्शियम की गोली सेनेटरी नैपकिन पैड भरपूर मात्रा में वितरण किया गया बदन लंबाई हाइट एवं बीएमआई भी चेकअप किया गया हिमोग्लोबिन भी चेकअप किया गया।

     कार्यक्रम के दौरान कुछ प्रतियोगिताएं भी कराई गई जैसे नुक्कड़ नाटक चार्ट प्रतियोगिता क्विज समेत कई प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। प्रथम पुरस्कार रोशनी मिश्रा व द्वितीय पुरस्कार सेजल मिश्रा को मिला।

     इस अवसर पर एनम, आशाएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित तमाम किशोर व किशोरियांं मौजूद रहीं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *