राष्ट्रपति एवं भारत सरकार द्वारा दिया गया बधाई संदेश।
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 5 December, 2020 22:13
- 1151

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज रिपोर्टर - राजीव आनंद
राष्ट्रपति एवं भारत सरकार द्वारा दिया गया बधाई संदेश।
58 वें नागारिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर महामहिम राष्ट्रपति,मा० प्रधान मन्त्री,गृह मन्त्री,गृह सचिव,महानिदेशक नागरिक सुरक्षा (भारत सरकार) ने बधाई संदेश में कहा "सर्व भूत हिते रतः"एवं निष्काम सेवा के साथ राष्ट्र को सशक्त बनाने व आपत कालीन सेवा कोविड 19 महामारी के दौरान निः स्वार्थ सेवा प्रदान करने में संगठन के समस्त पदाधिकारियोंं सदस्योंं स्वंय सेवकोंं को अपनी हार्दिक शुभ कामनाएं भेजी है।
प्रयागराज 6 दिसम्बर 2020।
58 वें नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोल रूम परिसर में 11 बजे जिलाधिकारी द्वारा बधाई संदेश के बाद शपथ दिलाई जायेगी राष्ट्रगान के बाद वर्ष भर निः काम सेवा व कोविड के दौरान सराहनीय सहयोग के लिये पदाधिकारीयो स्वयं सेवको को प्रशास्ती पत्र जायेगा।कार्यक्रम की तैयारी के सन्दर्भ में कन्ट्रोल रूम में डिप्टी कंट्रोलर ओंकार शर्मा चीफ वार्डेन अनिल कुमार राकेश तिवारी सुधीर श्रीवास्तव रवि शंकर द्विवेदी महेंद्र सक्सेना रौनक गुप्ता एल के अहेरवार वरिष्ठ पदाधिकारियो ने बैठक की। उक्त जानकारी रवि शंकर द्विवेदी स्टाफ आफिसर के द्वारा प्राप्त हुई।
Comments