राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में ₹ 50000 की चेक उप मुख्य मंत्री डॉ दिनेश शर्मा को सौंपी गई

prakash prabhaw news
राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में ₹ 50000 की चेक उप मुख्य मंत्री डॉ दिनेश शर्मा को सौंपी गई
राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा के केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनी राम रस्तोगी प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा उपाध्यक्ष गणेश प्रकाश वर्मा कोषाध्यक्ष घनश्याम रस्तोगी एवं संगठन मंत्री नरेंद्र वर्मा हीरा लाल वर्मा उपाध्यक्ष एवं मोहित सोनी मीडिया प्रभारी इंद्रेश रस्तोगी एवं रघुनाथ सोनी विनोद कुमार वर्मा एवं रजत वर्मा द्वारा माननीय उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा जी को उनके निवास स्थान पर राष्ट्र सेवा हेतु ₹50000 की मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड- 19 में राष्ट्र सेवा हेतु चेक प्रदान की गई.
प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा ने बताया की कुरौना बेशक महामारी के विषम समय में स्वर्णकार महासभा द्वारा सभी जाति के लोगों की समाज सेवा राशन सामग्री बांटकर की गई तदोपरांत राष्ट्र सेवा हेतु भी 14 अप्रैल 51000 की चेक माननीय नगर विकास मंत्री श्री गोपाल जी टंडन जी को सौंपी गई एवं आज रुपए50000 की चेक माननीय उप मुख्यमंत्री जी को सौंपी गई हमारी संस्था समाज की सेवा के साथ-साथ देश की सेवा करना अपना फर्ज समझती हो जिस देश जाति में जन्म लिया बलिदान उसी पर हो जावे इसको अपने जीवन में उतारते हुए सभी को देश के प्रति वफादार होना चाहिए हमारी संस्था के सभी लोग तन मन धन से देश सेवा में हमेशा संलग्न रहते हैं हमारे केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री धनीराम रस्तोगी जी का कहना है सेवा में भेदभाव नहीं करना चाहिए मानव मानव के काम आता है विपत्ति के समय जो सहायता करता है भगवान उसकी सहायता करते हैं.
कोरोना वैश्विक महामारी के साथ-साथ जो रुख चाइना ने अख्तियार किया है बड़ा ही शर्मनाक है चाइना की सीमा पर हमारे जवानों पर जो शर्मनाक हमला हुआ व 20 सैनिकों को शहीद कर दिया गया उसके लिए हम सभी लोग चाइना का विरोध करते हैं उसका पुतला फूंक गे व चाइनीस सामान का बहिष्कार करेंगे ताकि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो और माननीय मोदी जी के हाथों को मजबूत करेंगे राष्ट्र सेवा करना मानवता की सबसे बड़ी निशानी है.
Comments