राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण बैंक वित्तीय साक्षरता गोष्ठी का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण बैंक वित्तीय साक्षरता गोष्ठी का हुआ आयोजन
*पी पी एन न्यूज*
*(कमलेन्द्र सिंह)*
किशनपुर/ फतेहपुर
महा प्रबंधक स्टेट बैंक के निर्देशानुसार गुरुवार को विजयीपुर विकास खण्ड के सरौली गाँव मे भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों के संयोजकत्व में राष्ट्रीय कृषि एवम ग्रामीण बैंक वित्तीय साक्षरता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक किशनपुर के शाखा प्रबंधक रितेश कुमार ने क्षेत्रीय किसानों को बैंक से किसानों को मिलने वाली सुविधाओं से रूबरू करवाते हुए नया खाता खोलने, रुपे कार्ड जारी करने सामाजिक सुरक्षा योजना, ऋण सम्बन्धित एवं खाते से लेन देन सम्बन्धित विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि गलत कालों से सावधान रहें। बैंक आपसे किसी प्रकार की ओटीपी नहीं मांगता और ना ही अपने ग्राहकों के पास से उनके खाते से सम्बंधित कोई जानकारी साझा करने के लिये कहता है।
इसलिये किसी के साथ भी अपने खाते से सम्बंधित जानकारी साझा ना करें।
इस दौरान किशनपुर स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक रितेश कुमार के अलावा अजय सिंह, अमर पाल सिंह, राकेश सिंह, धीरेन्द्र सिंह, रिशु सिंह( पत्रकार) मुकेश दुबे, सत्यपाल सिंह, जयदीप कुमार, महिमा, शुशील, मनोरम, किरन, आशा, सुभाषा, छुन्नी, सिल्ली, मीरा, गीता माधुरी, मनीषा समेत लगभग चार दर्जन महिला व पुरुष बैंक ग्राहक व स्टॉफ कर्मी मौजूद रहे।
Comments