समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अगस्त क्रांति नामक पत्रक का वितरण।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अगस्त क्रांति नामक पत्रक का वितरण।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

प्रयागराज

रिपोर्ट - हेमंत कुमार पांडे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अगस्त क्रांति नामक पत्रक का वितरण।


प्रयागराज/सोरांव। विधानसभा 255 सुरक्षित सीट की पूर्व प्रत्याशी व पार्टी के वरिष्ठ नेता गीता पासी के नेतृत्व में 20 सितंबर को विधानसभा क्षेत्र के बंतरियागांव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा प्रेषित अगस्त क्रांति पत्रक का वितरण कराया गया।

जानकारी के अनुसार उक्त विधानसभा क्षेत्र के मजरा गांव बंतरिया में वरिष्ठ पार्टी नेता गीता पासी  के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रेषित अगस्त क्रांति नामक पत्रक का वितरण कराया गया। बता दें कि उक्त पत्रक वितरण का मुख्य उद्देश्य रहा कि वर्तमान दौर के नवयुवक को रोजगार सृजन कराया जाना, महंगाई पर नियंत्रण, भ्रष्टाचार उन्मूलन, अराजकता, तथा विकास कार्यों का सही क्रियावन्यन  इत्यादि रहा।

उल्लेखनीय है कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा हर जाति वर्ग एवं समुदाय के लोगों के लिए पार्टी के आगामी प्रत्याशी पदाधिकारी व कार्यकर्ता से अपील किया जा रहा है कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर हर समुदाय के लोगों से रूबरू होकर या फिर डोर टू डोर जाकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए हरसंभव निराकरण करायें।

बताते चलें कि उक्त विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी व पार्टी नेता  द्वारा विधानसभा क्षेत्र के सभी समुदायों के लिए उनके दुख दर्द में सहभागिता किया जाना ही उनकी पहचान कहा जाएगा। गौरतलब है कि  पत्रक वितरण के साथ ही साथ मौजूद सभी लोगों को मास्क भी वितरण कराया गया।

पत्रक वितरण में  बच्चायादव, शान यदुवंशी, मनोज पासी, अंशु पासी, बबलू यादव, अरमान, सुशील यादव सहित इत्यादि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *