एजुकेट गर्ल्स संस्था ने कौशाम्बी जिले में प्रवासियों को राशन किट किया वितरण
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 9 July, 2020 19:50
- 1810

प्रकाश प्रभाव कौशाम्बी
संवाददाता अनिल कुमार
जुलाई 09/07/2020
एजुकेट गर्ल्स संस्था ने कौशाम्बी जिले में बारह सौ पचास प्रवासियों को राशन किट का किया वितरण
कौशाम्बी जनपद एजुकेट गर्ल्स संस्था प्रदेश के तीन जिलों में बालिका शिक्षा के मुद्दे पर सुचारू रूप से कार्य कर रही है। एजुकेट गर्ल्स की नींव राजस्थान के पाली जिला से रखी गई। एजुकेट गर्ल्स समुदाय के सहयोग के साथ बालिका शिक्षा को महत्व देना व समुदाय से ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर निरंतर कार्य कर रही है। वर्तमान समय में एजुकेट गर्ल्स संस्था चित्रकूट, बांदा व कौशाम्बी जिले में कार्य कर रही है।
एजुकेट गर्ल्स संस्था चित्रकूट, बांदा व कौशाम्बी की जिला प्रबंधक शबनम सैफी जी ने वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप से प्रभावित समय में एजुकेट गर्ल्स संस्था के माध्यम से समुदाय में राशन सामग्री का वितरण करके सहयोग की भावना के साथ सराहनीय कार्य करने का प्रयास किया।
एजुकेट गर्ल्स संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक व खण्ड अधिकारी साथियों द्वारा कौशाम्बी जिले के 4 ब्लाक क्रमशः- कौशाम्बी, नेवादा, कड़ा और सिराथू ब्लाक में कोसम इनाम, गौरा, तरसौरा व जुवारा गांवों के जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया गया। इस क्रम मंे कौशाम्बी ब्लाक के कोसम इनाम गांव में 300 जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवपूजन यादव वार्ड सदस्य मिथलेश कुमार और एजुकेट गर्ल्स के क्षेत्रीय समन्वयक अजय कुमार, हरीशचन्द्र व खण्ड अधिकारी तरून कुमार तिवारी के साथ समुदाय से सभी लोग मौजूद रहे। इस क्रम में नेवादा ब्लाक के गौरा गांव में 300 जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेन्द्र और एजुकेट गर्ल्स के क्षेत्रीय समन्वयक सुनील यादव के साथ समुदाय से सभी लोग मौजूद रहे। इस क्रम में कड़ा ब्लाक के तरसौरा गांव में 300 जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान उर्मिला देवी, और एजुकेट गर्ल्स के क्षेत्रीय समन्वयक रविकांत के साथ समुदाय से सभी लोग मौजूद रहे। इस क्रम में सिराथू ब्लाक के जुवारा गांव में 350 जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान छोटेलाल और एजुकेट गर्ल्स के क्षेत्रीय समन्वयक नीरज सिंह के साथ समुदाय से रवीन्द्र सिंह, रमेश सिंह,राजू केशरवानी, अंकित सिंह, जय सिंह, संजय मौर्य, सुरेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Comments