राशन कार्डधारकों को कम राशन देने पर कोटेदारो पर होगी कार्यवाही - चायल विधायक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी ।
नवम्बर 18, 2020
राशन कार्डधारकों को कम राशन देने पर कोटेदारो पर होगी कार्यवाही - चायल विधायक
रवि कान्त साहू, ब्यूरो
कौशाम्बी। काफी दिनों से चायल विधायक को कोटेदारो द्वारा काम राशन दिए जाने की शिकायत मिल रही थी । इस पर कोटेदारो का कहना था कि उन्हें उठान पर से कम राशन मिलता हैं। चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता द्वारा राशन गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया ।
जहाँ चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि कोटेदार द्वारा राशन कार्ड धारकों को कम राशन देने पर यह तर्क देना कि उन लोगो को गोदाम से ही कम राशन तौल कर मिलता है ।
चायल विधायक ने कहा कि उन्होंने राशन गोदाम में पहुंचकर राशन की कई बोरियो की तौल कराई । तौल में बोरी में पूरा राशन निकला । जिससे यह बात कोटेदारों द्वारा कम तौल की कही जा रही , पूर्णतया गलत साबित हुई ।
Comments