राशन कार्ड माँग करने वाले श्रमिको के तरफ शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं

प्रकाश प्रभाव कौशाम्बी ।
अनिल कुमार की रिपोर्ट
राशन कार्ड माँग करने वाले श्रमिको के तरफ शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं
कौशाम्बी। विकास खण्ड कौशाम्बी के ग्राम सभा मझियारी चक एलई रोशन के वेहद गरीब मजदूर भुखमरी की वजह से घर निकलने को हुए मजबूर। हर में कुछ ऐसे गरीब परिवार होते हैं जिनका अभी तक राशन कार्ड नही बना होता हैं । और न ही कोई सरकारी सुभिधाएँ मिलती है ऐसे में गरीब मजदूर कहा जाए।
इस लॉक डाउन में इसकी सूचना ग्राम प्रधान व ब्लॉक कौशाम्बी के B.D.O साहब को भी दिया गया और कौशाम्बी सांसद माननीय विनोद सोनकर महोदय को ऐसे परिवारो के बारे मे बताया गया था परन्तु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई ।
Comments