राशन के आटे में मिला कीड़ा, ग्रामीणों में फैला आक्रोश

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जून 11, 2020
रिपोर्ट- मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
राशन के आटे में मिला कीड़ा, ग्रामीणों में फैला आक्रोश
ग्रामीणों ने राशन लेने से इंकार करते हुए विधायक को खदेड़ा
कौशाम्बी। सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल की मौजूदगी में कड़ा ब्लॉक के त्रिलोकपुर में राशन सामग्री वितरण किया गया। विधायक की मौजूदगी में बाटे गए राशन सामग्री में कीड़े निकलने से ग्रामीण भड़क गए और ग्रामीण विधायक से राशन लेने से इंकार कर दिया।
कड़ा ब्लाक के त्रिलोकपुर ग्राम प्रधान खेमराज उर्फ पप्पू केशरवानी आज गुरुवार को राशन वितरण कर रहे थे साथ मे सिराथू विधायक मौजूद थे वितरण किए गए राशन में ग्रामीणों ने जब देखा कि इसमें कीड़े चल रहे हैं तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और राशन लेने से इंकार कर दिया।
जहां देश में कोविड 19 जैसी भयानक महामारी फैली हुई है, और लोग डरे हुए हैं इसी बीच अगर लोगों को कीड़े युक्त आटा खिलाया जाय तो इसका लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
ग्रामीणों ने राशन लौटाते हुए कहा कि हम भूखे रह लेंगे लेकिन इस तरह के राशन हमें नहीं चाहिए जिससे हमारा पूरा परिवार बीमार हो जाय ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए विधायक मौके से भाग खड़े हुए।
Comments