लोगों में रिस्पांसिबल बिहेवियर विकसित करने की बात कहने वाली नोएडा पुलिस के दरोगा कितने इनरिस्पांसिबल है नोएडा की सड़क पर देखने को मिला

Prakash Prabhaw
Noida
Report, Vikram Pandey
लोगों में रिस्पांसिबल बिहेवियर विकसित करने की बात कहने वाली नोएडा पुलिस के दरोगा कितने इनरिस्पांसिबल है नोएडा की सड़क पर देखने को मिला
यातायात माह में सडको हादसो से बचने के लिए लोगो को जागरूक करने का मुहिम छेडने वाली नोएडा पुलिस स्वोयं कितनी जागरूक है। इसका नजारा नोएडा के सडको पर मिला जब गौतम बुध्द नगर के पुलिस कमिशनर आलोक सिंह यातायात माह के माध्यम से लोगों में रिस्पांसिबल बिहेवियर विकसित करने की बात कह रहे थे, वही नोएडा के सैक्टर 57 की सड़क पर एक दरोगा बुलेट को नोएडा की सड़क पर दौड़ता जा रहा उसके सिर से हेलमेट नदारत था। और रेड लाइट पर तौनात यातायात पुलिसकर्मी कार्रवाही करने के स्थान पर सलामी ठोकते नज़र आ रहे थे।
नोएडा के सैक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट में यातायात माह के अवसर पर पुलिस कमिशनर आलोक सिंह यातायात माह की शुरुआत करते हुए हेमेट लगाए जीवन बचाए के स्लोगन के साथ सेल्फी ली और मीडिया से बात करते हुए संदेश दिया की, मास्क और हेलमेट दो ही आवश्यक है इनका अधिक से अधिक प्रयोग करे।
लोगो यातायात के बारे में जागरूक करना और उनमे रिस्पांसिबल बिहेवियर विकसित कर निसंदेह एक अच्छा कदम है लेकिन इसकी शुरुआत खुद पुलिस विभाग की तरफ से होनी चाहिए। लेकिन लोगो को जागरूक करने वाले पुलिस वालो का रिस्पांसिबल बिहेवियर कैसा है इसकी बानगी तब देखने को मिली जब पुलिस का एक दरोगा बुलेट को नोएडा के सैक्टर 57 की सड़क पर दौड़ता जा रहा उसके सिर से हेलमेट नदारत था और रेड लाइट पर तौनात यातायात पुलिसकर्मी कार्रवाही करने के स्थान पर सलामी ठोकते नज़र आ रहे थे।
इसलिए जरूरी है की अधिकारी लोगों में रिस्पांसिबल बिहेवियर विकसित करने की बात कहते है तो उसे पुलिस विभाग में भी लागू करे वरना पुलिस के दरोगा इनरिस्पांसिबल हो कर नोएडा की सड़क पर इसी प्रकार नियम तोड़ते रहेगे और जो लोग देखते है उसे ही सीखते है।
Comments