वन क्षेत्राधिकारी के पद पर चयनित होने होने पर किया गया सम्मानित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 October, 2020 17:49
- 611

प्रतापगढ
17.10.2020
वन क्षेत्राधिकारी के पद पर चयनित होने पर किया गया सम्मानित।
प्रतापगढ जनपद के परियांवा बाजार में आज ग्राम प्रधान मुस्तकीम अहमद ने सम्मान समारोह का आयोजन किया! परियावां निवासी मोहम्मद साकिब अंसारी को रेंज फ़ॉरेस्ट ऑफिसर के पद पर चयन होने के उपलक्ष्य में ग्राम प्रधान मुस्तकीम अहमद ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया!इस कार्यक्रम में रफीक अहमद का बहोत बड़ा योगदान रहा! तथा इस मौके पर आसिम अहमद, जर्रार अहमद,निशार कारी साहब, शगीर अहमद, रज्जब अली, मुश्ताक अहमद टेंट,बदर भाई, बदरे आलम, शफीक, नदीम अहमद,
फरीद बाबा, शफीक सलमानी, मुस्तकीम इदरीशी, इम्तेयाज अहमद, रमजान अली, मोहम्मद आलम, कय्यूम अहमद, मोहित मिश्रा, शमीम सलमानी, असलम सलमानी, ज़ैद अहमद, कौसर मंसूरी, रासिद अहमद अरकान अहमद, सहित आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे !
Comments