शादी का झांसा देकर युवती को परदेश ले जाकर छः माह तक किया सामूहिक दुष्कर्म

पी पी एन न्यूज
कल्याणपुर/ फतेहपुर।
शादी का झांसा देकर युवती को परदेश ले जाकर छः माह तक किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा
कल्याणपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर वादिनी पीड़िता मनीषा पुत्री असर्फी लाल निवासिनी ग्राम हरवंशपुर मजरे भाऊपुर की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपित राहुल पुत्र रामपरीखा, नन्द किशोर पुत्र राम परीखा व राम परीखा पुत्र मोतीचंद्र निवासीगण हरवंशपुर मजरे भाऊपुर थाना कल्याणपुर व कमलेश पुत्र फूल चन्द्र निवासी ग्राम हँसवा थाना थरियांव के खिलाफ युवती को नौकरी दिलाने के बहाने परदेश ले जाने व शादी झांसा देकर कई माह तक सामूहिक दुष्कर्म कर घर से भगाने का मामला दर्ज किया है।
पीड़िता वादिनी ने आरोपित राहुल, नन्दकिशोर व कमलेश द्वारा पीड़िता को शादी व काम दिलाने का झांसा देकर बीते छ माह पूर्व घर से भगाकर लुधियाना ले जाने व जबरन सामूहिक दुराचार करने के बाद आरोपित राम परीखा व नन्द किशोर द्वारा मारपीट कर घर से भगाए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी थी।
लेकिन पुलिस ने मामले पर कोई कार्यवाही करना उचित नहीं समझा। नतीजतन पीड़िता को न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
पुलिस अदालती आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच व आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
Comments