रेप पीड़िता की रेप के आरोपी ने जेल से छूटने के बाद 7 महीने बाद की निर्मम हत्या

crime news, apradh samachar
रायबरेली
रेप पीड़िता की रेप के आरोपी ने जेल से छूटने के बाद 7 महीने बाद की निर्मम हत्या
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली मे रेप पीड़िता की रेप के आरोपी ने जेल से छूटने के बाद 7 महीने बाद निर्मम हत्या कर दी और उसके बाद मौके से फरार हो गया घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंची और उसके बाद फरार आरोपी की तलाश में जुट गई पुलिस ने महज कुछ घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के ककरहिया गांव में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब गीता नाम की एक महिला की गांव के ही रामखेलावन नाम के शख्स ने झंडे और कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया घटना से गांव में सनसनी फैल गई खून से लथपथ पड़ी महिला गीता को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज पहुंचाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया ।
घटना से गांव में सनसनी फैल गई लोग सहम से गए। ग्रामीणों और परिजनों की मानें तो 2020 नवंबर में मृतका गीता ने रामखेलावन पर रेप का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने रामखेलावन को जेल भेज दिया था । करीब 2 महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर गांव आया तब से गांव में ही रामखेलावन रहता है। परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर ही अचानक लाठी और कुल्हाड़ी लेकर दरवाजे पहुंचा और गीता पर हमला बोल दिया जिससे गीता की गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मौत हो गई ।
घटना के बाद आरोपी रामखेलावन गांव से फरार हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और उसके बाद आरोपी रामखेलावन की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी रामखेलावन कुछ घंटों में ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया ।
40 वर्षीय गीता के पति की मृत्यु हो चुकी है। पिछले कई साल से अपने बच्चों के साथ मृतिका रहती थी। पुलिस की माने तो देर रात सूचना मिली की महिला की हत्या कर दी गई है । सूचना पाकर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया उधर घटना के बाद से फरार आरोपी रामखेलावन को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।
Comments