रानीपुर आर टू व आर थ्री खनन खण्ड में हुई हवाई फायरिंग

Prakash Prabhaw News
रानीपुर आर टू व आर थ्री खनन खण्ड में हुई हवाई फायरिंग
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
प्रशासनिक अनदेखी व बेपरवाही की बदौलत धाता थाना क्षेत्र के रानीपुर आर टू व आर थ्री मोरंग खनन खण्ड में रास्ते को लेकर खण्ड संचालकों के बीच आये दिन होने वाला विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इसके बावजूद भी किसी भी प्रशासनिक जिम्मेदार द्वारा इस ओर अपना ध्यान केंद्रित नहीं किया जा रहा है। जो कि किसी बड़ी अप्रिय घटना घटने का इंतजार कर रहे हैं।
अभी खनन खण्ड में मोरंग खनन का कार्य शुरू भी नहीं हो पाया कि इसके पहले ही शुक्रवार को रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर तू तू मैं मैं हुई। नौबत मारपीट तक की आ गई।
नतीजतन दोनों पक्ष एक दूसरे को ललकारते हुए आमने सामने आ गये।
और दोनों ओर से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग होने लगी।
अचानक शुरू हुई फायरिंग की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
लेकिन इससे पहले की जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुँचती।
दोनों पक्ष असलहे लहराते हुए मौके से फरार हो गये।
वहीं अचानक शुरू हुई फायरिंग से क्षेत्र में दहशत का माहौल ब्याप्त हो गया।
जबकी स्थानीय पुलिस ने केवल कहासुनी को बात को स्वीकारा है। जिसने फायरिंग की बात से स्प्ष्ट इंकार किया है।
मामले के बावत धाता थानाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि फायरिंग की बात निराधार और मनगढ़ंत है। दोनो पक्षों में केवल कहासुनी हुई है।
जिनमें आपस मे समझौता हो गया है।
इसलिये किसी पक्ष के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
Comments