रास्ते को लेकर तनाव,जांच को पहुँचे उप जिलाधिकारी रानी गंज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 December, 2020 18:27
- 539

प्रतापगढ
31.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रास्ते को लेकर तनाव, जांच को पहुंचे उप जिलाधिकारी रानीगंज
प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर थाना के आहर बीहर गांव में रास्ते को लेकर दो पक्षों मे तनाव का माहौल बना हुआ है। विवाद को सुलझाने मे जिला प्रशासन तक पिछले दो दिनों से कवायद मे जुटा हुआ दिख रहा है। जिले के एडीएम शत्रोहन वैश्य तथा एसडीएम राम नारायण ने बुधवार की शाम पुलिस बल के साथ विवाद को सुलझाने मे घण्टो माथापच्ची की। इसके बावजूद एक पक्ष ने असंतोष जताते हुए डीएम से मिलकर स्थानीय तहसील प्रशासन के अलावा जांच की फरियाद की। डीएम के निर्देश पर गुरूवार को रानीगंज के एसडीएम राहुल यादव जांच पडताल के लिए गांव पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक एसडीएम राहुल यादव ने भी विवाद को सुलझाने के लिए देर शाम तक प्रयास जारी रखा। वहीं गांव के लोगों मे एक पक्ष के प्रभावशाली होने के नाते अफसरो के रोज हलाकान होने की भी दबी जुबान से चर्चा देखी सुनी गयी।
Comments