ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा चोर, पुलिस ने दिया छोड़
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 March, 2021 17:44
- 645

प्रतापगढ
22.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा चोर, पुलिस ने दिया छोड़
प्रतापगढ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के कुशाहिल डीह गाँव में तिराहे पर गाँव के ही राधेश्याम गुप्ता चाय,पान की गुमटी रखकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बीती रात गाँव का ही एक युवक गुमटी तोड़ कर चोरी करने घुसा तभी अपने किराने की दुकान की रखवाली करने वाले झल्लर मिश्रा की नींद खुल गई जो गुमटी के पास ही सो रहे थे। उन्होंने उठकर गुमटी से खटपट की आवाज सुनकर हल्ला-गुहार मचाया तो गुमटी में घुसा चोर भागने लगा। तभी कुत्तो ने भाग रहे चोर को खदेड़ लिया और उसे गिराकर जख्मी कर दिया। गाँव के लोग हल्ला गोहार सुनकर एकत्र हो गये और चोर को दबोच लिया जो शराब के नशे में धुत था।ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 तथा गुमटी मालिक को दिया। घटना की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची और चोर को लेकर चली गयी तथा गुमटी मालिक को थाना मानिकपुर आने को कहा। ग्रामीणों के साथ गुमटी मालिक रात में ही थाना मानिकपुर पहुंच कर घटना की सूचना दिया। परन्तु मानिकपुर पुलिस ने उक्त रंगे हाथों पकड़े गये चोर को कुछ असरदार लोगों तथा सौदेबाजी करके यह कहते हुए छोड़ दिया कि उक्त चोर मानसिक रोगी है।जबकि इसके पूर्व भी उक्त चोर कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।रंगे हाथों पकड़े गए चोर को पुलिस द्वारा छोड़ देने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
Comments