रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया परीक्षा फल का वितरण, पुरस्कार पाकर बच्चे हुए निहाल

रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया परीक्षा फल का वितरण, पुरस्कार पाकर बच्चे हुए निहाल

प्रतापगढ 



05.04.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया परीक्षाफल का वितरण,पुरस्कार पाकर बच्चे हुए निहाल 




 प्रतापगढ़। मंगलवार को चिल्डेन पैराडाइज स्कूल एवं रामकृपाल मिश्र इंटरमीडिएट कॉलेज सगरा सुंदरपुर,प्रतापगढ में वार्षिक परीक्षा फल का वितरण रंगारंग कार्यक्रम के बीच किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास मिश्र ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आए हुए सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा फल प्रतीक चिन्ह एवं गोल्ड तथा सिल्वर मेडल प्रदान किया। इस अवसर पर अपनी-अपनी कक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। परीक्षाफल वितरण समारोह में छात्र छात्राओं के अभिभावक तथा माता-पिता की भारी संख्या में मौजूद रहे ।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विकास मिश्र ने कहा कि चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल  एवं रामकृपाल मिश्र इंटरमीडिएट कॉलेज प्रबंधन आज के आधुनिक परिवेश में छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के साथ ही आधुनिक जरूरतों को जानते हुए स्मार्ट क्लास उपलब्ध करा रहा है, जिससे कि आज के युग के हिसाब से बच्चे भविष्य के होनहार युवक बन सके।  परीक्षाफल वितरण समारोह में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक  ध्रुव नारायण मिश्र, चतुर्भुज मित्र, अंकुर सिंह, देवांश मिश्रा ,आशुतोष त्रिपाठी,, सरफराज खान, संजू त्रिपाठी,  सरोज सिंह, राधा मिश्रा, देवयानी यादव, शिखा पाण्डेय, नफीसा बानो, साबरी बानो,, राम प्रसाद वर्मा, आदि मौजूद रहे। कक्षा में स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं के चेहरे पुरस्कार एंव मेडल पाकर खिले खिले नजर आए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *