रंगदारी मामले में शिक्षक संघ ने उठाई आवाज, दोषियों को कठोर कार्यवाही की मांग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 March, 2022 23:02
- 514

प्रतापगढ
23.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रंगदारी मामले में शिक्षक संघ ने उठाई आवाज,दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग
प्रतापगढ। प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका से दस लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में शिक्षक संघ ने पुलिस को ज्ञापन देकर बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।प्रतापगढ जनपद के संग्रामगढ़ थानाक्षेत्र के चुभकी गांव निवासी देवकली पत्नी राधेश्याम प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर में प्रधानाध्यापिका हैं। दस मार्च की रात उनके घर के सामने गेट पर बाइक सवार युवक ने पोस्टर चस्पा दस लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। न देने या कहीं शिकायत करने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। राधेश्याम की तहरीर पर 12 मार्च को पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।इसी मामले को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ रामपुर संग्रामगढ़ इकाई के राजेश चन्द्र पांडेय साथियों संग संग्रामगढ़ थाने पहुंचे। पुलिस को दिए ज्ञापन में बताया कि शिक्षिका देवकली संघ की सदस्य हैं। उन्होंने संघ से मदद मांगी है, बेटे को जान से मारने की धमकी को लेकर परिवार दहशत में है। मामले में कार्रवाई कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाए। इस मौके पर मंत्री जितेन्द्र कुमार शुक्ल, अजय सिंह, जय प्रकाश, शशि प्रकाश, हरिकेश कुमार, संजय कुमार, राजभवन आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Comments