रानीपुर आर टू मौरंग खदान में हिस्सेदारों के बीच चली गोलियां, सहमे ग्रामीण

रानीपुर आर टू मौरंग खदान में हिस्सेदारों के बीच चली गोलियां, सहमे ग्रामीण

पी पी एन न्यूज

रानीपुर आर टू मौरंग खदान में हिस्सेदारों के बीच चली गोलियां, सहमे ग्रामीण


(कमलेन्द्र सिंह)

खागा/फतेहपुर

 धाता थाने के रानीपुर-द्वितीय ( आर-टू ) मौरंग खदान में रविवार देर रात दो हिस्सेदारों के बीच पैसों के विवाद में गोलियां चल गईं। ताबड़तोड़ हुई फायरिंग से खदान व आस-पास के गांवों में दहशत व्याप्त हो गई। सूचना के बाद थाने से पुलिस फोर्स खदान पहुंचा। फायरिंग करने वाले ज्यादातर लोग यमुना पार करके बांदा जनपद निकल गए। आर-टू खदान में कई हिस्सेदार हैं।

बताते हैं दो हिस्सेदारों के बीच पैसों का विवाद बीते कई दिनों से चला आ रहा है। मौरंग बिक्री के पैसों को लेकर पहले भी कई बार साझेदारों के बीच तनातनी का माहौल बन चुका है। रात आठ बजे करीब एक पार्टनर ने अपने 25-30 बाहरी व्यक्तियों को असलहों के साथ खदान भेजा। असलहाधारियों ने खदान में कुर्सी-मेज, लाइट आदि तोड़ना शुरू कर दिया।

खदान कर्मियों ने विरोध किया तो दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। एक साथ बड़ी संख्या में असलहाधारियों का तांडव देखकर मौरंग लादने के लिए खड़े वाहन चालक भाग खड़े हुए। कुछ देर बाद ही दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। रुक-रुक कर 20 मिनट तक गोलियां चलती रहीं। खदान में फायरिंग व तोड़फोड़ की सूचना पर थाने से पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना हुआ। रात नौ बजे प्रभारी निरीक्षक उपेंद्रनाथ राय पुलिस फोर्स के साथ खदान पहुंचे।

पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि इटावा के रहने वाले पार्टनर के हिसाब में गड़बड़ी की जा रही थी। उनके कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो दूसरे पार्टनर व उनके सहयोगियों ने खदान में बवाल काटा। पुलिस, खदान में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। 

मामले के बावत सीओ गया दत्त मिश्र का कहना था खदान में मारपीट, तोडफोड़ की सूचना पर पुलिस फोर्स भेजा गया है। आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *