रानीपुर आर 2 मोरंग खदान संचालक ने आधादर्जन वाहन चालकों को किया मारपीटकर गम्भीर रूप से घायल

रानीपुर आर 2 मोरंग खदान संचालक ने आधादर्जन वाहन चालकों से किया मारपीटकर, गम्भीर रूप से घायल


पी पी एन न्यूज

पैगकमलेन्द्र सिंह


खागा/ फतेहपुर 

प्रशासनिक बेपरवाही व अनदेखी के चलते रानीपुर आर टू खदान संचालक की दबंगई व मनमानी में कोई परिवर्तन नहीं आ रहा।

जहाँ खदान संचालक व उसके गुर्गों द्वारा असलहों के दम पर वाहन चालकों चौथ वसूली व दबंगई को लेकर मारपीट व अभद्रता करना बिल्कुल आम बात हो गई है।

बुधवार दोपहर को तीन ट्रक चालकों में मोरंग पहले लोडिंग कराने को लेकर कहासुनी होने लगी।

भुक्तभोगी वाहन चालकों के अनुसार तभी वहां असलहों व लाठी डंडों से लैश खदान संचालक व उसके कुछ गुर्गे आ गये।

जिन्होंने बीच बचाव करने की बजाय बगैर कुछ समझे बूझे लाठी डंडो से सभी वाहन चालकों को पीटना शुरू कर दिया।

जिसमें शमशाद अली, रियासत अली, शब्बीर अली, इमरान अली, जीशान समेत लगभग आधादर्जन ट्रक चालक व खलासी गम्भीर रूप से घायल हो गये।

जिन्हें घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिये प्रयागराज के एक निजी चिकित्सालय भेजवाते हुए।

मारपीट के सात आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

जबकी पुलिस ने गिरफ्तारी अथवा कार्यवाही से स्प्ष्ट इंकार करते हुए केवल जाँच करने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।

पुलिस द्वारा सात सात आरोपितों की गिरफ्तारी के बावजूद भी गिरफ्तारी की बात से पल्ला झाड़ना

दबंग खदान संचालक व स्थानीय पुलिस की जुगलबन्दी का जीता जागता सबूत है।

पुलिस की इस करतूत से क्षेत्रियों समेत पीड़ितों ने भी पुलिस द्वारा आरोपितों को बचाने की आशंका जाहिर की है।

मामले के बावत धाता थानाध्यक्ष ने किसी भी कार्यवाही से स्प्ष्ट इंकार करते हुए कहा कि मामले की जाँच की जा रही है। घायलों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। घायलों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *