पूजा अर्चना और औसानी माता के जयकारों और कोरोना से बचने के उपाय के साथ गुंजायमान हुआ रामगंज रायपुर बाजार।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
पूजा अर्चना और औसानी माता के जयकारों और कोरोना से बचने के उपाय के साथ गुंजायमान हुआ रामगंज रायपुर बाजार।
खबर अमेठी जिले के ब्लाक भादर के रामगंज बाजार की जहाँ पे बृहस्पतिवार को लाई मंडी रामगंज में बिजय प्रकाश गुप्ता (मंगली)की अगुआई में औसानी मईया का दुखदूरिया करिक्रम आयोजित किया गया यहाँ पे पाँच सौ मातावो बहनों ने औसानी माँ की प्रीतिमा के सामने पूजन और माता जी की आरती कर लोगो ने माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया। चहुओर बस यही आवाज आ रही औसानी मइया की जय बाजार हो या गांव कस्बा हालांकि इस बार कोरोना महामारी की वाजह से महिलायें सोसल डिस्टेंसिग में मास्क व सिनेटाइज के साथ दिखी माता की पूजा में छत्तीस जोड़ा एक जोड़े में चौदह मातावो ने भागीदारी की प्रसाद के रूप में मातावो बहनों ने लाई चना मिस्ठान कलश धूपबत्ती अगरबत्ति पान गोरी ढेलकी पूजन सामग्री के साथ पूजन किया इस करिक्रम को सफल बनाने में बाजार के लोगी का योगदान रहा जिस कड़ी में ग्राम प्रधान अनिता गुप्ता जी बीजेपी जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ रामकरन मौर्य धर्मप्रकाश कसौधन हरिओम उमर लवकुश गुप्ता गोलू अग्रहरी हिमांशु कौशल दशरथ कसौधन प्रदीप बिस्वकर्मा शंकरलाल साहु मनीष कसौधन शुभम कसौधन आदि लोगो ने अपना योगदान किया बाजार वासियों ने वहाँ पहुँचकर आरती भजन कीर्तन करते हुए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मुँह में मास्क लगा के भक्ति में लीन हो जाते है व पूरा वातावरण माँ के जयकारे और कोरोना से बचने के उपाय के साथ गूँज उठा और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया
Comments