धनतेरस त्यौहार को लेकर अमेठी जिले का रामगंज बाजार हुआ गुलजार।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
धनतेरस त्यौहार को लेकर अमेठी जिले का रामगंज बाजार हुआ गुलजार।
अमेठी जिले मे नेशनल हाईवे पर स्थित रामगंज बाजार धनतेरस त्यौहार को लेकर दुल्हन की तरह सज चुका है और इस बाजार की विशेषता है कि काफी दूर-दूर से लोग यहां पर खरीदारी करने के लिए आते हैं धनतेरस त्यौहार को लेकर व्यापारियों में काफी उत्साह है आपको बताते चलें कि लॉकडाउन लगने के बाद सबसे ज्यादा परेशान कोई हुआ तो वह व्यापारी था लॉकडाउन के दौरान उनकी दुकानें उनकी कमाई सारी चीजें बंद हो गई दुर्गा पूजा पर रोक लगने के बाद व्यापारी काफी मायूस दिखे लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि दीपावली का त्यौहार आएगा तो सभी के लिए खुशियां लेकर आएगा ठीक ही वैसा हुआ किसानों की फसल कट जाने के बाद किसान दीपावली धनतेरस खरीदारी करने के लिए जब बाजारों में खरीदारी के लिए उमडे तो व्यापारियों में उत्साह दिखा और किसानों की खरीदारी से रामगंज बाजार गुलजार हो गया फिर क्या मूर्तियां क्या खिलौने क्या मिठाईयां आम आदमी भी अब दीपावली धनतेरस त्यौहार को लेकर काफी उत्साह में दिख रहा हैं और आने वाले समय को देश के लिए बेहतर बता रहे हैं
Comments