माह-ए-रमजान में घरों में नमाज पढ़ने की अपील

Prakash Prabhaw News
माह-ए-रमजान में घरों में नमाज पढ़ने की अपील
हरदोई।
शनिवार से रमजान मुबारक का पाक महीना शुरू होने जा रहा है। जिससे पूर्व अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान शानू ने हरदोई जनपद के साथ साथ प्रदेश भर के मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि इस मुबारक महीने के दौरान लॉक डाउन के चलते सरकार के आदेशों का पूर्ण रूप से पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखें।
अपनी नमाजो तथा तरावीह को अपने घर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखते हुए ही पढ़े। गली मोहल्लों में निकलकर बिल्कुल भी भीड़ न लगाएं और घर के अंदर रहकर ही कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ाई लड़ने में सरकार का सहयोग करें। साथ ही अल्लाह से दुआ करें कि देश को कोरोना आपदा से जल्द से जल्द निजात मिले और हमारा देश पुनः पूर्ण रूप से स्वस्थ हो।
रिपोर्ट- अरविन्द मौर्या
Comments